Rajasthan: पायलट ने 2000 के नोट बैन पर खड़े किए सवाल, बोले- लोगों को तकलीफ देना सही नहीं

Rajasthan: पायलट ने 2000 के नोट बैन पर खड़े किए सवाल, बोले- लोगों को तकलीफ देना सही नहीं
X
आरबीआई (Reserve Bank of India) के द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की गई है। इसके बाद कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को किस आधार पर रोका जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की गई है। इसके बाद विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ दल को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को कमजोर किया जा रहा है। साथ ही, कहा कि आरबीआई ने 2000 के नोटों को किस आधार पर रोका है। इसके पीछे का क्या कारण है।

कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जब साल 2016 में नोटबंदी की गई थी, तब सरकार ने कहा था कि इससे काला धन खत्म हो जाएगा और विदेशो से भी पैसा वापस आ जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस बार अचानक से 2000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार (Government) ने बिना कुछ सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे, उसी तरह के कदम वह अब भी उठा रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बोला हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) पर 2000 के नोट बंद करने को लेकर ट्वीटर के माध्यम से हमला बोलते हुए कहा कि जब वह पिछली बार जापान (Japan) की यात्रा पर गए हुए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी थी। इस बार जब वह दोबारा जापान की यात्रा पर गए हैं, तो उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया है।

Also Read: Wrestlers Protest: सरकार पर भड़के पायलट, कहा- बेटियों को न्याय नहीं मिला

खड़गे ने पहले इस कदम को दूसरी नोटबंदी कहा था। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह एक गलत निर्णय पर फैसला पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। जब इसकी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी, तब ही इसका सच सामने आ पाएगा।

Tags

Next Story