'हिंदू शब्द...' वाले विवादित बयान पर कायम सतीश जारकीहोली, बोले- नहीं मांगूंगा माफी

देश में चुनावी माहौल के बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली (Satish Jarkiholi) ने हिंदू पर बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया। सतीश जारकीहोली के बयान को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है। कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि अगर आपको हिंदू शब्द के अर्थ का पता चल चलेगा तो आपको शर्म आ जाएगी।
वही अब बयान पर विवाद खड़ा होते ही सतीश जरकीहोली बैकफुट पर आ गए और कहा कि सभी को साबित करने दें कि अगर मैं गलत हूं तो मैं अपने बयान के लिए माफी मांगूंगा और साथ ही विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। वही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने जारकीहोली के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आधे ज्ञान के साथ एक समुदाय के मतदाताओं को खुश करने के लिए बयान देते हैं और अल्पसंख्यक वोट पाने का सपना देखते हैं। यह राष्ट्र विरोधी है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।
क्या राहुल गांधी और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की चुप्पी सतीश के बयानों का समर्थन कर रही है? वही कांग्रेस नेता के बयान पर कर्नाटक बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह (BJP in-charge Arun Singh) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हमारी प्राचीन संस्कृति को बदनाम करती है। सतीश जारकीहोली ने हमारी प्राचीन संस्कृति को बदनाम किया है। यह अत्यंत निंदनीय है। इसका जवाब लोग देंगे। अगर कांग्रेस की मंशा साफ है तो उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
बता दें कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी जिले के निप्पनी इलाके में रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द की उत्पत्ति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहां था कि हिंदू शब्द कहां से आया? यह फारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह शब्द आपका नहीं है। अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा तो आपको शर्म आ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS