कांग्रेस नेता शशि थरूर का कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान, बोले- हमें मध्यस्थ की जरूरत नहीं

भाजपा के इन आरोपों को खारिज करते हुए कि कांग्रेस नेता अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे थे। पार्टी सांसद शशि थरूर ने कहा कि वे केवल यह कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के निवासियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुझाव को अस्वीकार कर दिया कि केंद्र द्वारा जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 के तहत विपक्षी दल के नेताओं के बयानों से पड़ोसी देश को फायदा हो रहा था।
#WATCH Indore: Congress' Shashi Tharoor reacts on US Pres calling PM Modi 'Father of the nation'.Says "...Maybe Mr Trump doesn't know independent India was born in 1947&Modi ji's birth date is either 1949 or '50. It'll be difficult if the father is born after the child..." (3.10) pic.twitter.com/n1qdrkcCfK
— ANI (@ANI) October 3, 2019
अनुच्छेद 370 पर भाजपा को जवाब
थरूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये भाजपा द्वारा लगाए गए हैं कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर हमारे बयानों से पाकिस्तान को फायदा हो रहा है, आश्चर्य की बात है। हम एक विपक्षी दल के रूप में कह रहे हैं कि भारत के एक हिस्से जम्मू कश्मीर के नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। हम ऐसा कुछ नहीं कह रहे हैं जिससे पाकिस्तान को कोई फायदा हो या वह खुश हो जाए।
थरूर ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन एक विरोधी पार्टी के रूप में हमें यह कहने का पूरा अधिकार है कि भारत सरकार को प्रमुख संवैधानिक परिवर्तन करने की स्थिति में अपने लोगों को साथ लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
यूएन को बयान पर दो टूक
संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक-राजनीतिज्ञ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के रुख में कोई अंतर नहीं है। वैसे भी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस की नीतियों का पालन कर रही है।
ट्रंप के बयान पर थरूर ने दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरे पक्ष के लिए कोई भूमिका नहीं थी। थरूर ने आगे कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है। लेकिन हम पाकिस्तान के साथ तब तक बातचीत नहीं कर सकते, जब तक पड़ोसी देश के हाथ में एक बंदूक और दूसरे में बम ना हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS