कांग्रेस नेता तारिक अनवर बोले, भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ रची साजिश, बताया सीएम चुने जाने पर कैसी रहेगी हालत

कांग्रेस नेता तारिक अनवर बोले, भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ रची साजिश, बताया सीएम चुने जाने पर कैसी रहेगी हालत
X
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि इस बार नीतीश कुमार की स्थिति अच्छी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें कमज़ोर करने की कोशिश की है।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने रविवार को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि इस बार नीतीश कुमार की स्थिति अच्छी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें कमज़ोर करने की कोशिश की है। अब अगर वो दोबारा एनडीए के नेता या मुख्यमंत्री चुने जाते हैं तो नीतीश कुमार जी की हालत वही रहेगी कि रिमोट किसी और के पास और मुख्यमंत्री वो।

इससे पहले आज ही कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ है। पार्टी को इससे सबक लेते हुए देश के अन्य राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान गंभीर है। आने वाले वक़्त में कारणों का पता लगाया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी को 70 सीटों में से सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल हुई। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सत्ता से दूर रह जाने का एक प्रमुख कारण कांग्रेस के इस निराशाजनक प्रदर्शन को भी माना जा रहा है।

Tags

Next Story