अधीर रंजन चौधरी का अपनों पर ही पलटवार, आनंद शर्मा को दिखाए तेवर, बोले- पीएम की प्रशंसा में समय बर्बाद न करें

अधीर रंजन चौधरी का अपनों पर ही पलटवार, आनंद शर्मा को दिखाए तेवर, बोले- पीएम की प्रशंसा में समय बर्बाद न करें
X
कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर निशाना साधा तो आनंद शर्मा ने कहा कि अधीर रंजन झूठ बोल रहा है कि कांग्रेस का आईएसएफ से कोई गठबंधन नहीं है।

5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं में अंदरुनी कलह सामने आ रही है। इसी बीच अब कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी आपस में ही भिड़ गए हैं। बंगाल में आईएसएफ के साथ गठबंधन को लेकर विवाद चल रहा है।

कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर निशाना साधा तो आनंद शर्मा ने कहा कि अधीर रंजन झूठ बोल रहा है कि कांग्रेस का आईएसएफ से कोई गठबंधन नहीं है। आईएसएफ का गठबंधन लेफ्ट के साथ है। लेफ्ट का गठबंधन कांग्रेस के साथ है। अजीब गठबंधन है।

बंगाल में भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) के साथ विवाद को लेकर आरोप प्रतिरोपों का दौर जारी है। अधीर रंजन चौधरी ने फुरफुरा शरीफ के मौलवी अब्बास सिद्दीकी के आईएसएफ के साथ सहयोगी होने के अपने फैसले पर अपनी ही पार्टी की आलोचना के जवाब पर कहा कि नो योर फैक्ट्स।

चौधरी ने कहा कि प्रतिष्ठित कांग्रेसियों के एक चुने हुए समूह से आग्रह करेंगे कि वे हमेशा व्यक्तिगत आराम की मांग करें और पीएम की प्रशंसा करते हुए समय बर्बाद न करें। साथ ही अपनी पार्टी के सहयोगी आनंद शर्मा पर बिना किसी कारण के कांग्रेस की आलोचना करने का आरोप लगाया। आनंद शर्मा बिना किसी कारण के कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अधिक मुखर हैं। वह केवल इस मुद्दे को अनुपात से बाहर कर रहे हैं।

Tags

Next Story