पी. चिदंबरम ने खुद को बताया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य, कहा- गृह मंत्रालय भी...

पी. चिदंबरम ने खुद को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य, कहा- गृह मंत्रालय भी...
X
'टुकड़े-टुकड़े गैंग' (Tukde Tukde Gang) पर बयान दिए जाने क लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) विवादों में घिर गए है। नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के स्लीपर सेल का एजेंट बताया था।

'टुकड़े-टुकड़े गैंग' (Tukde Tukde Gang) पर बयान दिए जाने क लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) विवादों में घिर गए है। नरोत्तम मिश्रा ने शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के स्लीपर सेल का एजेंट बताया था। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को नरोत्तम मिश्रा पर जमकर हमला बोला है।

चिदंबरम ने खुद को भी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है। चिदंबरम ने कहा कि सिर्फ शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह ही क्यों, मैं भी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य हूं। पी चिदंबरम ने ट्वीट किया ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री (नरोत्तम मिश्रा) शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताकर क्यों बंद हो गया? मैंने भी संसद में भी घोषणा की थी कि मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य हूं।

चिदंबरम (Chidambaram) ने आगे कहा, 'मैंने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया था कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा था कि सरकार के पास टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन यदि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के पास केंद्रीय गृह मंत्री से अधिक जानकारी है तो उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं। ये लोग बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हंगामा करते हैं। जबकि राजस्थान और झारखंड जैसे कांग्रेस शासित राज्य घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं।

Tags

Next Story