Congress Meeting: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक खत्म, चुनाव में मिली हार की समीक्षा के अलावा इन मुद्दों पर की चर्चा

Congress Meeting: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक खत्म, चुनाव में मिली हार की समीक्षा के अलावा इन मुद्दों पर की चर्चा
X
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (Congress Parliamentary Strategy Group) की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी ने 5 राज्यों में हुए चुनावी नतीजों को लेकर चर्चा की।

कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (Congress Parliamentary Strategy Group) की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी ने 5 राज्यों में हुए चुनावी नतीजों को लेकर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जिन्होंने चुनावी हार की समीक्षा के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की।

समाचार एजेंसी एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने आगामी संसद सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। हम यूक्रेन से लौटने वाले मेडिकल छात्रों, किसानों के मुद्दों और मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, एमएसपी के मुद्दों को उठाने की कोशिश करेंगे। आगे कहा कि बैठक कल आने वाले संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए रणनीति तैयार करने के लिए है।

कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, के सुरेश और जयराम रमेश आज 10 जनपथ पहुंचे। इससे पहले भी पार्टी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद शुक्रवार को 'जी23' समूह के कई नेताओं की बैठक ली। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी जैसे वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन पर जोर दिया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस की जरूरत नहीं है।

Tags

Next Story