Coronavirus: अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने मोदी सरकार से की मांग, चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जाए भारत, मांगे हर्जाना

Coronavirus: अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने मोदी सरकार से की मांग, चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जाए भारत, मांगे हर्जाना
भारत में कोरोनावायरस को लेकर मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं इसको लेकर अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने विदेश मंत्री को खत लिखकर चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं मोदी सरकार से अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय जाने के साथ ही हर्जाने की भी मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे खत में कहा कि भारत सरकार को जैव-युद्ध के लिए चीन के खिलाफ आईसीजे जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक मामला रखना चाहिए और 22 बिलियन अमरीकी डॉलर के मुआवजे की मांग करनी चाहिए।
उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि भारत को अन्य देशों के साथ मिलकर चीन के खिलाफ यह कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही वहान में पैदा हुए इस कोरोनावायरस की अंतर्राष्ट्रीय जांच होनी चाहिए।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के तमाम देश इसके संक्रमण से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में अब तक कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1200 हो गई है। वहीं अब तक 36 लोगों के यह संक्रमण की वजह से मौत हो गई है और जबकि 102 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS