कांग्रेस विधायक हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सीएम विजय रूपाणी को किया क्वारंटाइन

गुजरात (Gujrat) के जमालपुर से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) इमरान खेड़ावाला में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खेड़वाला को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद से राज्य प्रशासन में खलबली मची हुई है।
अहमदाबाद के जमालपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक इमरान खेड़ावाला ने कोरोना संक्रमित होने से ठीक एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ बैठक की थी। इस बैठक में तमाम वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे।
विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, खेड़ावाला ने मंगलवार को गांधीनगर का दौरा किया था। साथ ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा के साथ बैठक की थी।
यह बैठक अपने निर्वाचन क्षेत्र जमालपुर में अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू लगाने के संबंध में थीं। बैठक में खेड़वाला के साथ कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेष परमान और गयासुद्दीन शेख भी शामिल हुए थे।
बैठक में फैसला लिया गया कि अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसके अलावा खेड़ावाला ने सचिवालय में कई पत्रकारों के साथ डीजीपी शिवानंद झा और मुख्य सचिव अनिल मुकीम से भी मुलाकात की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS