Target Killing: कश्मीर में चल रहे हालातों पर क्या बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, पढ़ें यहां

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हो रही टारगेट किलिंग (Target Killing) मामले पर दिल्ली में कांग्रेस (Congress) पार्टी के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस बैठक में पार्टी प्रवक्ताओं और नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और साथ ही ताजा घटनाक्रम में कश्मीर के मुद्दें पर पार्टी की बात रखी। मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने पीसी के दौरान सबसे पहले कहा कि मैं कश्मीरी पंडित हूं।
पीसी के दौरान कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि कश्मीर, 'अनुच्छेद 370' से ज्यादा महत्वपूर्ण विषय है। कश्मीर एक संवेदनशील मुद्दा है। जिसके लिए आपको राजनीतिक प्रतिबद्धता की जरूरत है। जो सरकार में नजर नहीं आती है। आगे कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इस देश को जोड़कर रखना हमारा कर्तव्य है और हमारा धर्म है। इसलिए आज हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि आप कश्मीर में हालात सामान्य करने के लिए जरूरी निर्णय लीजिए, सिर्फ बोल देने से स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @VTankha, at the AICC HQ.#KPExodusUnderBJP https://t.co/7fO5fD2j8x
— Congress (@INCIndia) June 3, 2022
पार्टी ने कहा कि असली 'कश्मीर फाइल्स' आज सभी स्क्रीन और अखबारों पर है। लेकिन वास्तविकता मोदी सरकार को प्रभावित नहीं करेगी। क्योंकि यह उनकी विफलताओं और चुप्पी की सच्ची कहानी बयां करती है। कश्मीर में चल रही टारगेट किलिंग पर मोदी सरकार की चुप्पी निस्संदेह यह स्पष्ट करती है कि भाजपा के लिए कश्मीर और कश्मीरी पंडित उनके प्रचार और नौटंकी का एक और हिस्सा हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS