Congress on Mahua Case: महुआ मोइत्रा को मिला कांग्रेस का समर्थन, रिश्वत मामले में ममता बनर्जी ने बनाई दूरी

Adhir Ranjan On Mahua Moitra Case: संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक उद्योगपति से मोटी रकम और उपहार लेने के आरोप में घिरी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा को अब कांग्रेस का समर्थन मिला है, तो वहीं उनकी पार्टी टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले पर चुप्पी से दूरी बना ली है। इस बीच कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मोइत्रा का समर्थन किया है। अधीर रंजन चौधरी ने आज शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी सांसद का समर्थन किया है।
अधीर रंजन चौधरी ने किया समर्थन
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि महुआ मोइत्रा के मामले में वास्तव में क्या हुआ, लेकिन एक उद्योगपति का नाम आने से सरकार व्यथित है। उन्होंने कहा कि सरकार को परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि एक विशेष व्यक्ति या एक विशेष उद्योगपति के खिलाफ यह सवाल उठाए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा सरकार एक विशेष उद्योगपति की रक्षा करने के लिए इतना तत्पर है कि कोई भी उनके खिलाफ सवाल पूछे तो वह देश के दुश्मन बन जाते हैं।
राई का पहाड़ बनाया जा रहा: चौधरी
चौधरी ने आगे कहा कि हम जब सदन में जाते हैं तो जनता के नुमाइंदे होते हैं, सवाल जहां से भी मिले हम उसे उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस तरह से एथिक्स कमेटी बनाना, तफ्तीश शुरू करना यह मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि क्या हुआ मैं इस बारे में नहीं कह सकता हूं, लेकिन सदन के अंदर हर सदस्य को बोलने का अधिकार है, इस लिहाज़ से लग रहा है कि इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है।
केंद्र पर साधा निशाना
अधीर रंजन चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी की अयोग्यता का उदाहरण देते हुए कहा कि जो भी उद्योगपति के खिलाफ बोलता है, जिसे सरकार बचाने के लिए उत्सुक है, वह देश का दुश्मन बन सकता है। अधीर ने कहा जब राहुल गांधी ने भी उस विशिष्ट उद्योगपति के बारे में सवाल उठाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
टीएमसी ने बनाई दूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां पर महुआ मोइत्रा को कांग्रेस का समर्थन मिला है, तो वहीं उनकी पार्टी टीएमसी खुद इस मामले से किनारा करती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीएमसी ने साफ कर दिया कि पार्टी इस मामले में नहीं पड़ेगी। पार्टी के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि महुआ के मामले में तृणमूल को कोई टिप्पणी नहीं करेगी। कुणाल घोष के इस बयान के बाद से यह साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस इस मामले से दूरी बना रखी है।
ये भी पढ़ें:- Cyclone Tej: अरब सागर में चक्रवाती तूफान के संकेत, 21 अक्टूबर को ले सकता है रौद्र रूप, इन राज्यों में दिखेगा असर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS