प्रमोद तिवारी का आरोप, भाजपा साप्रंदायिकता और धर्म की राजनीति के बिना नहीं रह सकती जिंदा

प्रमोद तिवारी का आरोप, भाजपा साप्रंदायिकता और धर्म की राजनीति के बिना नहीं रह सकती जिंदा
X
कांग्रेस नेता प्रमोदी तिवारी का कहना है कि बीमा कंपनी से सरकार जो अपने शेयर बेचेगी उससे ऐसा लगता है जैसे एक ऐसी पीढ़ी आ जाए जो अपने पूर्वजों की कमाई बेचकर अपना जीवनयापन करे।

कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार के आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता प्रमोदी तिवारी का कहना है कि बीमा कंपनी से सरकार जो अपने शेयर बेचेगी उससे ऐसा लगता है जैसे एक ऐसी पीढ़ी आ जाए जो अपने पूर्वजों की कमाई बेचकर अपना जीवनयापन करे। आज सरकार उस मोड़ पर पहुंच गई है कि उसे अपने पुरखों की कमाई बेचनी पड़ रही है।

प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

इसके अलावा प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साप्रंदायिकता और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। तिवारी ने कहा कि भाजपा जिंदा ही नहीं रह सकती अगर वो साप्रंदायिकता, धर्म की राजनीति न करें और अपनी आका पाकिस्तान का नाम न ले तो।

वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शिनवार को आम बजट 2020 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किया। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपना हिस्से को बेचेगी। इस ऐलान के बाद विपक्ष की तरफ से हंगामा किया गया।

Tags

Next Story