नामांकन करते ही विवाद में घिरे शशि थरूर: मेनिफेस्टो में भारत का गलत नक्शा देख भड़के लोग, ट्वीट कर कही ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) लड़ रहे सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। चुनावी घोषणापत्र के पेज नंबर दो पर छपे भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के कुछ हिस्से गायब दिखया। इस मुद्दे पर जब बीजेपी ने घेराबंदी शुरू की तो थरूर के कार्यालय ने तुरंत सुधार किया और दूसरा नक्शा जारी किया। हालांकि इसमें भी एक नई गलती देखने को मिली।
नए नक्शे में अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप का हिस्सा गायब था। बाद में थरूर ने बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कोई भी जानबूझकर ऐसी गलती नहीं करता है। उन्होंने गलती के लिए स्वयंसेवकों की टीम को जिम्मेदार ठहराया हैं। थरूर ने आगे कहा कि कोई भी जानबूझकर ऐसी चीजें नहीं करता है। वॉलंटियर्स की एक छोटी सी टीम से गलती हुई है। हमने इसे तुरंत ठीक कर दिया और मैं गलती के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। वहीं बीजेपी (BJP) ने थरूर के घोषणापत्र पर हमला बोला है।
पार्टी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने घोषणापत्र में भारत का गलत नक्शा जारी किया है। राहुल गांधी जहां 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं, वहीं थरूर कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते हैं, जो भारत को बांटने पर तुले हुए हैं। शायद उन्हें लगता है कि इससे गांधी परिवार के पक्ष में मदद मिल सकती है। मालवीय ने अन्य ट्वीट में लिखा यह पहली बार नहीं है जब थरूर ने भारत के नक्शे (India Map) को लेकर गलती की है।
मालवीय ने 21 दिसंबर 2019 के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा यह पहली बार नहीं है। शशि थरूर दोहरे अपराधी है। वे चाहते हैं कि भारत बिखर जाए और वे एक से अधिक मौकों पर अपने मन की बात कह चुके हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीएए विरोधी प्रदर्शन (CAA Protest) के नाम पर भारत का गलत नक्शा पोस्ट किया था। मालवीय ने कहा कि यह गलती नहीं हो सकती। पहले फरहान अख्तर ने किया और अब उन्होंने। वह किसे खुश करने की कोशिश कर रहा है?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS