Karnataka: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, लोगों से किए ये चुनावी वायदे

Karnataka: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, लोगों से किए ये चुनावी वायदे
X
आज कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। जानिए इस घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें...

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में चुनावी रण अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के लिए चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा पत्र जारी किया था। इसी के साथ ही आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। जिस वक्त यह घोषणा पत्र जारी किया, उस समय कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। पार्टी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में पांच गारंटियों को बताया। यह हैं, गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति।

घोषणा पत्र में क्या है खास

आरक्षण को बढ़ाया जाएगा

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने घोषणा पत्र में आरक्षण बढ़ाने को लेकर भी वादे किए हैं। इसमे कहा गया कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 फीसदी से 7 फीसदी और अल्पसंख्यक आरक्षण को 4 प्रतिशत को बहाल करने और लिंगायत, वोककालिगा और अन्य समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने और नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए बाध्य है।

पीएफआई जैसे संगठनों पर कानून के अनुसार कार्रवाई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए जारी घोषणा पत्र में कहा गया कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Also Read: Karnataka: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए लोगों के लिए क्या है खास

अन्य घोषणाएं:

  • कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि वह कर्नाटक के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगें।
  • परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर माह दो हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • युवा शक्ति की बात करें तो बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए तीन हजार रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारक युवाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
  • महिलाओं को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम और बेंगलोर महानगर परिवहन निगम बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
  • रात में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को 5000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।
  • भाजपा द्वारा लाए गए जनविरोधी कानूनों को निरस्त करने किया जाएगा।
  • पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।

Tags

Next Story