Assembly Elections 2023: बीजेपी की विदाई... 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। यह चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे होंगे। वहीं, इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार यानी आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी की विदाई की भी घोषणा हो गई है। खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय, लोक कल्याण और प्रगतिशील विकास पार्टी की गारंटी है।
5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 9, 2023
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी।
जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी…
रणदीप सुरजेवाला ने भी दी प्रतिक्रिया
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि इन सभी 5 राज्यों की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी और साबित कर देगी कि 2024 में देश में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। मध्य प्रदेश में 8.5 करोड़ लोग प्रदेश भाजपा को हटाने के लिए तैयार है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान थक चुके हैं और रिटायर हो चुके हैं।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। शेड्यूल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा, जहां दो चरणों में चुनाव होंगे। इन पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS