Congress President Election: दिग्विजय सिंह और थरूर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री, किसको मिलेंगी पार्टी की कमान पर सस्पेंस बरकरार

कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के लिए पिछले कुछ दिनों से चल रहा बवाल आज खत्म हो सकता है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी तारीख है। अभी तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल (Nomination Filing) नहीं किया है। इस बीच जो नेता इस दौड़ का हिस्सा बन सकते हैं। वो हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और जी-23 गुट के शशि थरूर (Shashi Tharoor) आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इसके अलावा मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कुमारी शैलजा भी नामांकन दाखिल कर सकती हैं। वहीं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया है। अशोक गहलोत, जिनके बारे में शुरू से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि वह गांधी परिवार के लिए आदर्श उम्मीदवार साबित हो सकते हैं, अब अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
गहलोत की जगह पार्टी के दलित नेता मुकुल वासनिक की बात चल रही है, लेकिन वह नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, गहलोत (Ashok Gehlot) राजस्थान छोड़ना नहीं चाहते थे, और पार्टी अध्यक्ष बनने पर सीएम बने रहना चाहते थे।
इसके लिए उन्होंने हाईकमान से एक शर्त भी रखी थी और कथित तौर पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को सीएम बनने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की थी और कहा जा रहा है कि आखिर में उन्होंने हाईकमान का भरोसा तोड़ा। हालांकि, इस बीच अशोक गहलोत की सीएम की कुर्सी भी खतरे में है। उनकी कुर्सी को लेकर कई तरह का सस्पेंस बना हैं, जिस पर पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS