कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी से मांगा 3 हफ्ते का समय, 9 जून को होना था पेश, बुलाई अहम बैठक

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सकती हैं। सोनिया गांधी ने ईडी से 3 हफ्ते का वक्त मांगा है। उन्होंने एजेंसी से मांगा है क्योंकि वह अभी तक कोरोनो वायरस बीमारी से उबर नहीं पाई हैं।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे। कांग्रेस के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। दोनों ईडी के सामने पेश होंगे। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा कि हमारी पार्टी कानून का पालन कर रही है। हम नियमों का पालन करते हैं। उन्हें बुलाया जाएगा तो वे उस जगह जाएंगे। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।
पवन खेरा ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की तरह नहीं हैं। हमें याद है कि 2002 से 2013 के बीच अमित शाह भागने की कोशिश कर रहे थे। हम किसी चीज से नहीं डरते हैं। वो लोग नियम तोड़ते हैं और नोटिस भेजते हैं। उन्हें पता चल जाएगा कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं। ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 9 जून को पेश होने का समन जारी किया था।
Congress calls a meeting of AICC general secretaries and PCC presidents tomorrow.
— ANI (@ANI) June 8, 2022
समाचार एजेंसी एआनआई के मुताबिक, कांग्रेस ने गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में एआईसीसी महासचिवों और पीसीसी अध्यक्षों को शामिल होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS