कांग्रेस पार्टी करेगी NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, 28 अगस्त का दिन हुआ तय

कांग्रेस पार्टी NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इसके लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है। बता दें कि आज भी सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्यों ने जेईई और नीट एग्जाम का विरोध किया था।
28 अगस्त को होगा प्रोटेस्ट
सोनिया गांधी के साथ आज सात राज्यों के मुख्यमंत्री ने बैठक की थी। इस बैठक में जेईई-नीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर भी राज्यों ने अपनी सहमति दी। वहीं बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि जेईई मेन्स और नीट एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी प्रोटेस्ट चलाया जाएगा। कोरोना संकट के बीच इस विरोध के लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है।
Congress announces that it will hold countrywide protests on August 28 to oppose govt's decision to hold #NEET, #JEE exams during #COVID19 pandemic
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2020
अमरिंदर सरकार ने विधायकों के कोरोना संक्रमित होने का दिया हवाला
पंजाब की अमरिंदर सरकार ने कहा कि पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले पंजाब के 23 विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना से विधायक और मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं तो छात्र कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐसे परीक्षा का आयोजन करके सरकार छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS