PM मोदी के खिलाफ संसद से सड़क तक कांग्रेस का हंगामा, मुख्य मुद्दों पर जवाब न देने का आरोप

PM मोदी के खिलाफ संसद से सड़क तक कांग्रेस का हंगामा, मुख्य मुद्दों पर जवाब न देने का आरोप
X
यूथ कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जंतर-मंतर और शास्त्री भवन में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जनता से जुड़े मुख्य मुद्दों से मुंह फेर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला बोला, तो वहीं दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रहे। इसी मजबूरी के चलते उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी को जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष ने अदाणी स्टॉक विवाद के चलते मोदी सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा में मांग की थी कि अदाणी विवाद की JPC से जांच कराई जानी चाहिए। राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि जब पीएम मोदी को लोकसभा में संबोधन देने की बारी आई तो उन्होंने भी तीखा पलटवार किया। पीएम मोदी के पलटवार से बौखलाई कांग्रेस ने आज यानी गुरुवार सुबह ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली के शास्त्री भवन और महिला कार्यकर्ता जंतर-मंतर पहुंची और पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यही नहीं , अडानी विवाद से संबंधित JPC जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों ने भी संसद में गांधी प्रतिमा के सामने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पीएम मोदी अदाणी विवाद की JPC से जांच नहीं कराते, तब तक हम विरोध करते रहेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी पर जरूरी मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है। हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे। पूछा था कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैसे बना, पूछा कि इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं, कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हम जवाब चाहते हैं। उधर, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अदाणी विवाद पर कहा कि पीएम मोदी कभी भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वह असहज करने वाले सवालों को कभी सुनना नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी के सवाल असहज करने वाले थे। राहुल गांधी के हर आरोप का खंडन करने के लिए पीएम के पास कोई जवाब नहीं है।


Tags

Next Story