भारत-चीन सीमा विवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात पर विपक्ष ने उठाए सवाल, PMO ने दी सफाई

भारत-चीन सीमा विवाद: चीन के मसले पर विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विवाद शुरू कर दिया था। इसके लिए पीएमओ ने बयान जारी कर सफाई दी है। बता दें कि चीन के मसले पर सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा। इसके बाद विपक्ष ने इस मामले में प्रधानमंत्री को घेरना शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कही थी ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लद्दाख की हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा और न ही हमारी कोई चौकी किसी के कब्जे में है।
विपक्ष ने इस बात को बना लिया था मुद्दा
विपक्ष ने प्रधानमंत्री की इसी बात को मुद्दा बना लिया था। प्रधानमंत्री के बयान के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बात सच है कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा, तो फिर ये हिंसक झड़प कैसे शुरू हुई और हमारे 20 जवान शहीद कैसे हो गए? इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा है तो दोनों देशों में बीच बातचीत किस मुद्दे पर हो रही थी?
इतना ही नहीं, राहुल गांधी भी हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सामने सरेंडर कर दिया।
पीएमओ ने दी सफाई
पीएमओ ने सफाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें कही, वो 15 जून के बारे में थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 जून को हमारे जवानों ने चीन के किसी भी सैनिक को हमारी सीमा में घुसने नहीं दिया था। हमारे सैनिकों ने शहीद होकर हमारी सीमा की रक्षा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS