जानें कब और कहां ममता दीदी ने कहा 'UPA क्या है? यह अब नहीं है, कांग्रेस के दिग्गजों ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की लेकिन इस दौरान उनका एक बयान कांग्रेस (Congress) को अच्छा नहीं लगा और जिसके बाद दिग्गजों ने ममता बनर्जी को घेर लिया। ममता बनर्जी अभी से आम चुनाव 2024 (Election 2024) की तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) गठबंधन अब कहां है। सब खत्म हो गया। ऐसे बयान ममता बनर्जी के द्वारा दिया गया।
मीडिाय रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां और लोग हैं, जो कुछ नहीं करते। वह आधा समय विदेश में बिताते हैं। हालांकि, कांग्रेस उनके बयान पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस के बिना बीजेपी का मुकाबला नहीं हो सकता। अधीर रंजन चौधरी से लेकर दिग्विजय सिंह ने ममता के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।
जानकारी के लिए बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी ने पूछा कि कि कौन सी यूपीए है। बैठक मुंबई में शरद पवार के आवास पर हुई थी। ममता बनर्जी इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या वह शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाएगी। जिसपर कहा कि कौन सी यूपीए? अब यूपीए नहीं है। इसके बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस जिस विचार और स्थान का प्रतिनिधित्व करती है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है।
वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बनर्जी दीदी कांग्रेस का हाथ कमजोर करके बीजेपी की ताकत बढ़ा रही है। ममता और राहुल गांधी में फर्क है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) बिना आत्मा के शरीर जैसा होगा। कांग्रेस के बिना यूपीए बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा। यह विपक्ष की एकजुटता दिखाने का समय है। सभी विपक्षी दलों को लेकर कांग्रेस की एक राय है कि इस वक्त विपक्ष को एकजुट होना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS