कांग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, लगाई बड़े वादों की झड़ी

Tamil Nadu assembly Elections 2021: चेन्नई में कांग्रेस ने पार्टी कार्यलय में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शराब की दुकानों को बंद करने के लिए कदम उठाने की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान अपने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद, हम शराब की दुकानों को बंद करने के लिए कदम उठाएंगे। इंटरकास्ट मैरिज को बचाने और ऑनर किलिंग को रोकने के लिए एक अलग कानून पारित किया जाएगा। हम नीट (NEET) परीक्षा को खत्म करने के लिए सभी कदम उठाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने आगे कहा कि सरकारी नौकरी के लिए हर जिले में 500 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हम युवाओं को रोजगार देने के लिए योजनाएं लागू करेंगे।हम स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को कम से कम 5 साल के लिए टैक्स में छूट का भी प्रावधान करेंगे।
Congress releases its manifesto for #TamilNaduElections2021 at the party office in Chennai. pic.twitter.com/KfvckCQcj6
— ANI (@ANI) March 16, 2021
जानकारी के लिए आपको बता दें तमिलनाडु में कांग्रेस 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव भी लड़ेगी। कांग्रेस और द्रमुक दोनों दल गठबंधनकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीते शनिवार को कांग्रेस अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं। राज्य में एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजों घोषित किये जाएंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS