राजस्थान में कांग्रेस की हार के लिए अशोक गहलोत जिम्मेदार नहीं, जानिये समीक्षा बैठक में क्या-क्या हुआ

Congress Review Meeting: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन के लिए दिल्ली में आज समीक्षा बैठक बुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल हुए। खास बात है कि इस बैठक में अशोक गहलोत को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया। अब सवाल उठता है कि अगर अशोक गहलोत हार के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, तो फिर कौन जिम्मेदार है। इसका जवाब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंध रंधावा ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिया है।
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर का अंतर बेहद कम है। ज्यादातर उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कि बेहद मामूली अंतर से हारे हैं। कई उम्मीदवार महज 1500 से कम अंतर से हारे हैं। उन्होंने कहा कि हम हार से निराश नहीं हैं और आगामी लोकसभा की आज से तैयारी शुरू कर देने का निर्णय लिया है। एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा है और पिछला चुनाव भी एकजुटता के साथ लड़ा था। राजस्थान में वोट शेयर पिछले चुनाव के मुकाबले 0.45 पर्सेंट ज्यादा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान लोकसभा चुनाव भी मजबूती के साथ लड़ना है और हम जीतकर आएंगे।
राजस्थान चुनाव में हार के लिए कौन जिम्मेदार
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कई सीटों पर हमारे उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे हैं, हम इसके कारण पता लगा रहे हैं। जब पूछा गया कि राजस्थान चुनाव में हार के लिए कौन जिम्मेदार है, तो जवाब दिया कि हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है, हार की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बीजेपी विधायक ने अशोक गहलोत को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान के जयपुर से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस की हार के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को खुद देखना चाहिए कि पिछली बार जब नतीजे आए थे, तो उन्होंने सीएम, कैबिनेट मंत्री और विभागों का बंटवारा तय करने में कितने दिन लगाए थे। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद थे। कांग्रेस भी कई टुकड़ों में बंटी थी। अब कांग्रेस को जीत नहीं दिला पाए हैं तो अपनी हताशा दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS