GSP दर्जा खत्म होने पर कांग्रेस ने कहाः US की कार्रवाई पर देश को विश्वास में लें PM मोदी

GSP दर्जा खत्म होने पर कांग्रेस ने कहाः US की कार्रवाई पर देश को विश्वास में लें PM मोदी
X
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मांग की है कि अमेरिका के जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत को विकासशील देश के नाते मिलने वाली शुल्क छूट खत्म किए जाने के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वास में लें।

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मांग की है कि अमेरिका के जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत को विकासशील देश के नाते मिलने वाली शुल्क छूट खत्म किए जाने के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्वास में लें।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम के तहत भारत को शुल्क मुक्त निर्यात करने की छूट वापस लेने का फैसले पर मुहर लगा दी है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवादाताओं से कहा कि अमेरिका की सरकार ने जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत को मिला दर्जा वापस ले लिया है। इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर होगा। इससे भारत के कुल निर्यात के 16 फीसदी पर असर होगा। कुल 54.4 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा कि जब आर्थिक वृद्धि दर गिर गई है और बेरोजगारी 45 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है तो अमेरिकी सरकार का कदम और नुकसान करने वाला है।

सुरजेवाला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह देश को विश्वास में लें और देश को बताएं कि वह इस गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए क्या कदम उठाने वाले हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंचदेने का आश्वासन नहीं दिया है। जेनरेलाइज सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (जीएसपी) अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना व्यापार तरजीही कार्यक्रम है। इसका लक्ष्य लाभार्थी देश के हजारों उत्पादों को बिना शुल्क प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मैंने यह तय किया है कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंच देने का आश्वासन नहीं दिया है। तदनुसार, पांच जून, 2019 से भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करना बिल्कुल सही है।

गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने पहले दिन ही आम आदमी को झटका दे दिया। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1.23 रुपये बढ़ा दिए। बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर उन गृहणियों पर पड़ेगा जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से बड़ी विनम्रता से आग्रह करते हैं कि इस बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story