राहुल गांधी के हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस ने शेयर की ये तस्वीर, दादी जैसे दिखे तेवर, जानें क्यों धरने पर बैठी थीं इंदिरा गांधी

राहुल गांधी के हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस ने शेयर की ये तस्वीर, दादी जैसे दिखे तेवर, जानें क्यों धरने पर बैठी थीं इंदिरा गांधी
X
कांग्रेस पार्टी ने धरने के दौरान राहुल गांधी के अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह तेवर दिखाने पर इंदिरा गांधी की धरना देते हुए एक तस्वीर शेयर की

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मंगलवार को फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रहा है। इसी के बीच कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों को पुलिस ने विजय चौक से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने एक फोटो शेयर की।

कांग्रेस पार्टी ने धरने के दौरान राहुल गांधी के अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह तेवर दिखाने पर इंदिरा गांधी की धरना देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि इतिहास दोहरा रहा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में राहुल गांधी अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय दिवंगत के साथ नजर आ रहे हैं


इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने यह बताने की कोशिश की है कि राहुल गांधी अपनी दादी की तरह तेज हैं। कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

बता दें कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जो तस्वीर साझा की है। वह 1977 की है। इस तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर रघु राय ने खींचा था। ये तस्वीर उनकी एक किताब 'ए लाइफ इन द डे ऑफ इंदिरा गांधी' में भी छपी है। धरने पर बैठी इंदिरा की यह तस्वीर आम चुनाव के नतीजों के बाद की है। जब इंदिरा को खुफिया एजेंसी आईबी के कई कांग्रेसियों ने आश्वासन दिया था कि वह सत्ता में वापसी करेंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गई थीं। मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी सत्ता में आई लेकिन ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई थी।

Tags

Next Story