Karnataka: सिद्धारमैया का बड़ा दावा, मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं MLA

Karnataka: सिद्धारमैया का बड़ा दावा, मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं MLA
X
कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नेताओं में खीचतान शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अधिकतर विधायकों ने मुझे वोट दिया है। वह मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नेताओं में खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) में किसी एक नेता के नाम पर ही मुहर लगनी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अधिकतर विधायकों ने मुझे वोट दिया है। वह मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

सीएम पद के लिए कांग्रेस में खींचतान

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है। कांग्रेस की जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के पास दो बड़े नेता हैं, जिनमें से पहले हैं सिद्धारमैया और दूसरे हैं डीके शिवकुमार। इन्हीं दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सीएम पद की कुर्सी के लिए दोनों के बीच आपसी मतभेद भी देखा जा रहा है। हालांकि यह फैसला कांग्रेस के हाईकमान को करना है।

पार्टी ने बनाई तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों टीम

कर्नाटक में CM के चेहरे को लेकर हो रही विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है। इस टीम का काम होगा पार्टी के विधायकों से राय-विचार करके अपनी फीडबैक पार्टी के हाईकमान को सौंपना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम निर्णय लेंगे।

Tags

Next Story