नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का दावा, गांधी परिवार पर बदले की भावना से हो रही कार्रवाई

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में प्रवर्तन निदेशायल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिए गए नोटिस पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि इस केस में नोटिस जारी किये जाने के पीछे की वजह राजनीतिक बदले की भावना है और कुछ नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस जारी करने के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है। क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलकर सवाल करते हैं। गांधी परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से बिना किसी डर के कई मुद्दों पर सवाल पूछते हैं।
इसी वजह से ईडी ने उन्हें नेशनल हेराल्ड मामले में नोटिस जारी किया है। इस मामले के पीछे भाजपा की राजनीति है। कांग्रेस पार्टी के गुजरात अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बातचीत में कहा कि कल पार्टी कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ईडी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 तारीख को पेश होने के लिए समन जारी किया है। जबकि राहुल गांधी से कल पूछताछ हो सकती है।
पार्टी नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की पेशी के दौरान देश में ईडी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह करेंगे और दिल्ली के सांसद और पार्टी कार्यसमिति के सदस्य अपना विरोध व्यक्त करने के लिए ईडी मुख्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS