Politics on G-20: पवन खेड़ा का PM मोदी पर निशाना, कहा- जनता को मूर्ख न समझें

Politics on G-20: भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। उधर, कांग्रेस के कई नेता इस आयोजन को लेकर बौखलाए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जी-20 को लेकर कहा कि यह एक रोटेशनल जिम्मेदारी है। वर्तमान में भारत के कोई भी प्रधानमंत्री होते तो भारत अभी जी 20 की अध्यक्षता कर रहा होता। भारत जी-20 की अध्यक्षता बीजेपी या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कारण नहीं कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ये बात भूल जाते हैं, वे सोचते हैं कि जनता मूर्ख है, लेकिन जनता सब समझ रही है।
Congress leader Pawan Khera says, "He (PM Modi) forgets that it (G20) is a rotational presidency. It's not because he's the Prime Minister. Anyone would have been the PM and India would still have been the president of G20. If he thinks that people of India are fools then he's… pic.twitter.com/KW04XYx7YL
— ANI (@ANI) August 27, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS