रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- गैंस सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से बाहर

रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-  गैंस सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से बाहर
X
कांग्रेस (Congress) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ( LPG cylinder) की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (central government) पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने और लोगों को राहत देने की मांग भी की है।

कांग्रेस (Congress) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ( LPG cylinder) की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (central government) पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने और लोगों को राहत देने की मांग भी की है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी के साथ अन्याय कर रही है और उसे सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत तुरंत 2014 के स्तर पर लाना चाहिए।

इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत 1000 रुपये से घटकर सिर्फ 50 पैसे रह गई है। उन्होंने कहा कि अब वक्त 'सिलेंडर को सरेंडर' करने का आ गया है क्योंकि इसकी कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में रसोयू गैस के दो सिलेंडर भी सजा कर रखे थे।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने पहले कहा था, भाजपा मालामाल है, जनता बेहाल हैं। भाजपा शासन में सब्सिडी (subsidy) वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) दोगुने हो गए हैं, एलपीजी की उपलब्धता मध्यम और गरीबों की पहुंच से बाहर है। एलपीजी के दाम मई 2014 में 414 रुपये , आज- 999.50 रुपये बढ़ाए गए हैं। सुरजेवाला ने कहा, हमारी मांग है कि सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 2014 के स्तर पर लाए जाएं।

मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी खत्म कर गरीब और मध्यम वर्ग को झटका दिया है। सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि वर्ष 2012-13 में कांग्रेस सरकार के तहत एलपीजी सब्सिडी (lpg subsidy) 39,558 करोड़ रुपये थी। कांग्रेस सरकार ने 2013-14 में 46,458 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी दी थी, जिसे मोदी सरकार ने 2015-16 में घटाकर 18 करोड़ रुपये और 2016-17 से शून्य कर दिया था।

Tags

Next Story