उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल

उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
X
गाम्बिया के बाद मध्य एशिया के देश उज्बेकिस्तान में भारतीय कप सिरप से हुई मौतों के बाद भारत में सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।

गाम्बिया के बाद मध्य एशिया के देश उज्बेकिस्तान में भारतीय कप सिरप से हुई मौतों के बाद भारत में सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी उज्बेकिस्तान सरकार के संपर्क में है और कड़ी कार्रवाई के लिए भी तैयार है।

उज्बेकिस्तान में हुई बच्चों की मौतों के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि ये मेड इन इंडिया का कफ सिरप है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि भारत का मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेना लगता है। इससे पहले गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत हुई और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई है। मोदी सरकार को विदेशों में भारत की शेखी मारना बंद कर देना चाहिए और इस मामले पर सख्त एक्शन लेना चाहिए।

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार

जयराम रमेश के बयान के बाद बीजेपी के अलावा आम लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत में बने कफ सिरप से उज्बेकिस्तान में हुई मौत से उनका कोई लेना देना नहीं है। जयराम रमेश के बयान पर हंगामा भड़क गया। वहीं कुछ लोग जयराम रमेश के बयान को देश के खिलाफ बता रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ उज्बेकिस्तान सरकार के संपर्क में

रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है। बच्चों की मौत की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, डॉक-1 मैक्स सिरप की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मैरियन बायोटेक और भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story