National Herald Case: कांग्रेस सोनिया गांधी की ईडी में पेशी के दिन देशभर में करेगी आंदोलन

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) के द्वारा समन भेजने के खिलाफ पार्टी केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को कांग्रेस पार्टी की मीटिंग (Congress Meeting) में ये निर्णय लिया गया है। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को 21 जुलाई 2022 को तलब किया है, इसी दिन पार्टी पूरे देश में आंदोलन करेगी।
Congress to protest nationwide against ED summons to Sonia Gandhi in National Herald case
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/APsZw8g29a#EDSummons #NationalHeraldCase #SoniaGandhi pic.twitter.com/0AHvBjQQot
बता दें कि पार्टी की ओर से आज (गुरुवार को) एक और अहम बैठक बुलाई गई है, जहां सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और पीसीसी प्रमुख 'भारत जोड़ी यात्रा' और अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। बैठक में शीर्ष नेता विरोध मार्च और अन्य जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के साथ ही कांग्रेस के सांसद भी संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन करने का मौका नहीं छड़ेंगे।
बैठक के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बाघिन हैं। वह इन चीजों से डरती नहीं हैं। उन्होंने ऐसी बहुत सी चीजें देखी हैं। वह ईडी कार्यालय जाएंगी और इस सरकार का सामना करेंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन बंसल से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है।
गैरतलब है कि ईडी ने पिछले महीने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इस दौरान भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ 'प्रतिशोध की राजनीति' में लिप्त होने का विरोध किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS