Karnataka: CM के नाम पर पर्यवेक्षक टीम करेगी फैसला, इन्हें मिली कमान

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी के नेता बसवराज बोम्मई (Basvraj Bommai) के नेतृत्व वाली सरकार को हराकर पूर्ण बहुमत से कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election) जीता है। कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे समते पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को पर्यवेक्षक चुना है। पर्यवेक्षक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल रहेंगे और पार्टी आलाकमान को इनकी विस्तृत रूप से रिपोर्ट सौंपेंगे।
Sushil Kumar Shinde, Deepak Bawaria and Bhanwar Jitendra Singh have been made the observers in Karnataka by AICC. Observers will be present in the Congress Legislative party meeting today and will submit the report to the party high command. pic.twitter.com/QYDV2Iz0uo
— ANI (@ANI) May 14, 2023
मुख्यमंत्री के चेहरे पर होगी चर्चा
कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कर्नाटक में भाजपा को अपने एकमात्र दक्षिणी गढ़ से बहुमत के साथ बेदखल कर शानदार वापसी की है। कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज शाम को होगी, जहां सीएम के चुनाव का फैसला किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) दोनों ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएलपी की बैठक आज शाम 5:30 बजे शुरू होने वाली है और नवनिर्वाचित विधायकों को पहले ही बेंगलुरु आने का निर्देश दिया जा चुका है। इन विधायकों से गहन चर्चा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अपने सीएम चुनने के लिए वोटिंग करने के लिए भी कहा जा सकता है।
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि हर पार्टी में किसी ना किसी की कोई महत्वाकांक्षाएं होंगी। साथ ही बोले कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी सीएम की कुर्सी के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, किसी एक ही नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और इसका फैसला पार्टी के आलाकमान और विधायक ही करेंगे।
Also Read: कर्नाटक के बाद Rajasthan जीत पाएगी Congress, पायलट ने जताई ये चिंता
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा
कर्नाटक (Karntaka) कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग यह कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद चल रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सिद्धारमैया के साथ खड़ा हुआ हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS