Congress vs AAP: दीपक बाबरिया ने अलका लांबा के बयान का किया खंडन, कहा- ऐसे मुद्दों के लिए Alka अधिकृत नहीं

Congress vs AAP: अलका लांबा के बयान के बाद राजनीति गरमा गई थी। महागठबंधन में फूट पड़ने की बात शुरू हो गई थी। विपक्ष की महागठबंधन में तकरार की खबर के बाद कांग्रेस की ओर से एक और प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने अलका लांबा के उस बयान का खंडन कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हाईकमान ने फैसला किया है कि कांग्रेस दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। दीपक बाबरिया ने अलका लांबा के बयान पर कहा कि ऐसे मुद्दों के लिए अलका लांबा अधिकृत नहीं है। मीटिंग में ऐसे मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हुई है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीटिंग में कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर केजरीवाल को समर्थन देना सैद्धांतिक रुख था। यह किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन में नहीं था। अर्थात राहुल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली अध्यादेश (Delhi Ordinance) पर कांग्रेस केजरीवील को समर्थन नहीं दिया है, बल्कि सैद्धांतिक रूप से जो होना चाहिए वहीं किया है। वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chowdhary) ने कहा कि बैठक में केजरीवाल के साथ गठबंधन करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव, जबकि सीएम केजरीवाल अगला दिल्ली विधानसभा चुनाव हारेंगे।
'गठबंधन तय करेगा किसे कितने सीट मिलेंगे'
कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने इसको लेकर कहा कि कौन कितने सीट पर लड़ेंगे इसका फैसला तब किया जाएगा, जब I.N.D.I.A के सभी घटक दल एक साथ बैठेंगे। अलका लांबा और अनिल चौधरी को लेकर सौरभ ने कहा कि ये सभी छोटे-छोटे नेता हैं। हमें इनकी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। हमारा केंद्र नेतृत्व और I.N.D.I.A गठबंधन तय केरेगा कि हम दिल्ली के कितने लोकसभा सीट पर लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें...Lok Sabha Election: महागठबंधन में आई दरार, दिल्ली की सभी सीटों पर लडे़गी कांग्रेस, AAP बोली- फिर बैठक में जाने का क्या मतलब
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS