गडकरी, फड़णवीस और RSS के गढ़ से Lok Sabha चुनाव का शंखनाद करेगी कांग्रेस, 28 दिसंबर को होगी रैली

Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी। हालांकि, तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को थोड़ी राहत मिली है। बिना थके कांग्रेस अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस प्रचार का नारियल बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गढ़ नागपुर में तोड़ने जा रही है।
कांग्रेस ने 28 दिसंबर को नागपुर में 139वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया है। इस मौके पर कांग्रेस ने एक वार मीटिंग का आयोजन किया है। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक से कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बैठक में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के नेतृत्व में पश्चिमी राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक बैठक के बाद जानकारी शेयर की गई है। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस समय नागपुर में चल रहा है। यह घोषणा कांग्रेस के 9 सांसदों सहित 14 विपक्षी नेताओं को लोकसभा से निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद आई। विपक्षी सदस्य हालिया संसद सुरक्षा उल्लंघन पर विरोध कर रहे हैं और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से संसद के दोनों सदनों के समक्ष बयान देने का आह्वान किया है।
बीजेपी सत्ता में संसद पर दो बार हमला- केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संसद पर दो बार हमला हुआ। ये हमले तब हुए जब बीजेपी केंद्र में थी। संसद में क्या चल रहा था, ये पूरे देश ने देखा। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। वेणुगोपाल ने आलोचना करते हुए कहा कि लोग बीजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं। संसद में हुई घटना पर विपक्षी दलों ने गृह मंत्री अमित शाह से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समय आने पर शाह सबको जवाब देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS