राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़, कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पूर्व पीएम राजीव गांधी की आज 29वीं पुण्यतिथि है। पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट कर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। इसके साथ ही कई नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज ही के दिन 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में एक चुनाव प्रचार के दौरान हमलावरों ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।
On his death anniversary, tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2020
इस पुण्यतिथि (Death Anniversary) के मौके पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का भी ख्याल न रहा। इस भीड़ में शामिल कई लोग बिना मास्क पहने भी नजर आए।
साथ ही संक्रमण प्रसार के बीच कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी भूल गए। गुरुवार को पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कर्नाटक के बेंगलुरु में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ गई। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक साथ इकट्ठा हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS