सोलापुर: सिपाही ने असदुद्दीन ओवैसी के ड्राइवर पर लगाया जुर्माना, अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए इतना ईनाम देकर किया सम्मानित

सोलापुर: सिपाही ने असदुद्दीन ओवैसी के ड्राइवर पर लगाया जुर्माना, अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए इतना ईनाम देकर किया सम्मानित
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की लग्जरी एसयूवी सोलापुर के सदर बाजार इलाके में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में पहुंची।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM- एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के ड्राइवर पर सोलापुर (Solapur) में पुलिस ने जुर्माना लगाया है। बुधवार को पुलिस (Police) ने इस बात की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को एक कार्यक्रम शामिल होने के लिए लग्जरी एसयूवी से सोलापुर गए थे। यही पर उनके ड्राइवर पुलिस ने 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इसके लिए सिपाही को ईनाम देकर सम्मानित भी किया गया। पुलिस ने बुधवार बताया कि गाड़ी बिना नंबर प्लेट के मिली थी, जिस कारण जुर्माना लगाया गया। अधिकारी ने कहा कि ओवैसी के वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी को बाद में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के द्वारा 5,000 रुपये का नकद इनाम दिया गया है।

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की लग्जरी एसयूवी सोलापुर के सदर बाजार इलाके में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में पहुंची। यहां पर ओवैसी आराम करने चले गए। हालांकि, यहां पर ड्यूटी पर तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश चिंतानकिडी ने देखा कि नेता जी की कार के आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं है।

कार के आगे नंबर प्लेट नहीं होने के कारण चिंतानकिडी ने ओवैसी के ड्राइवर से जुर्माना भरने को कहा। इसी दौरान एआईएमआईएम प्रमुख के कुछ समर्थक गेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गए, लेकिन जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

यातायात पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत वाबल ने वाहन के चालक से 200 रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारी ने कहा कि सोलापुर के पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने चिंतानकिडी को उसकी कार्रवाई के लिए 5,000 रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

Tags

Next Story