Tamil Nadu के मंत्री Udhayanidhi का विवादित बयान, कहा- सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया की तरह...

तमिलनाडु (Tamilnadu) के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि (Udayanidhi) द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर देश की राजनीति में उबाल आ गया है। चेन्नई से लेकर दिल्ली तक उदयनिधि के इस बयान की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा नेताओं समेत कई लोग उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा कर रहे हैं। बता दें कि उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इनका सिर्फ विरोध ही नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे खत्म ही कर देना चाहिए। उदयनिधि ने शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा, “सनातन नाम ही सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू या मलेरिया का विरोध नहीं कर सकते, मिटा सकते हैं। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटा देना चाहिए।”
'उदयनिधि ने 80 फीसदी आबादी के नरसंहार की अपील की है'
उदयनिधि के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “उदयनिधि स्टालिन ने इस तरह का निंदनीय बयान देकर देश की 80 फीसदी आबादी के नरसंहार की अपील की है। उनका मानना है कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। सिर्फ विरोध से काम नहीं चलने वाला। डीएमके विपक्षी गठबंधन की एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस की पुरानी सहयोगी है। क्या इंडिया (INDIA) गठबंधन की मुंबई बैठक में इस पर ही सहमति बनी थी?”
I never called for the genocide of people who are following Sanatan Dharma. Sanatan Dharma is a principle that divides people in the name of caste and religion. Uprooting Sanatan Dharma is upholding humanity and human equality.
— Udhay (@Udhaystalin) September 2, 2023
I stand firmly by every word I have spoken. I spoke… https://t.co/Q31uVNdZVb
विवेक अग्निहोत्री ने भी उदयनिधि के बयान पर साधा निशाना
बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपना निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, “खिलाफत 2.0 को यह नहीं पता था कि इसका प्रचार तमिलनाडु के राज्य मंत्री करेंगे। लेकिन मुझे कोई चिंता नहीं है, क्योंकि मेरा योद्धा भाई अन्नामलाई तमिलनाडु में शहरी नक्सलियों के खिलाफ ढाल बनकर हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा।”
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS