Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले, 11 लोगों की मौत, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले, 11 लोगों की मौत, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल
X
देशभर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जाएगी। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 5,357 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं।

देशभर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 5,357 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत भी हो गई है। नए आंकड़े के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34 हजार 357 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी हो चुका है। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग एक बार फिर से कोरोना को लेकर सतर्क हो गए हैं। लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है। वहीं, केंद्र सरकार भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है। केंद्र की ओर से राज्य सरकार के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया है कि 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाए। कोरोना के सब वेरिएंट भी खतरनाक दिख रहे हैं। इसको लेकर सभी राज्य सतर्क हो गए हैं। कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है।

दिल्ली में कोरोना के मामले

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कल यानी शनिवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 535 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़ों के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,232 हो गए हैं, जबकि कुल 634 मरीज ठीक भी हो गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को पॉलीक्लिनिक परीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोगों को बूस्टर डोज लेने के सुझाव दिए गए हैं।

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस

बता दें कि केरल में कोरोना सबसे अधिक तेजी के साथ बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में केरल में कुल 1801 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों में से 0.8 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्हें ऑक्सीजन बेड की जरूरत है, जबकि 1.2 प्रतिशत लोगों को आईसीयू बेड की जरूरत है। ऐसे में राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

महाराष्ट्र में कोरोना केस

महाराष्ट्र में भी कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। कल यानी शनिवार को यहां कोरोना के कुल 542 नए मामले सामने आए थे, जबकि 1 की मौत हो गई थी। बीते दिनों महाराष्ट्र में सबसे तेजी के साथ कोरोना बढ़ रहा था। इस मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र, जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली था। अब केरल इन दोनों राज्यों को पीछे छोड़ कोरोना को लेकर रेड जोन में आ गया है।

Tags

Next Story