मुख्यमंत्रियों संग PM Modi ने की समीक्षा बैठक, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम नहीं करने पर सुनाई खरी खरी

भारत में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief ministers ) के साथ बैठक की। इस बैठक में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई और पीएम ने साफ कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। अलर्ट रहें। साथ ही विपक्षी शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों पर वैट कम करने के लिए कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि बीते दो सप्ताह के अंदर कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बारे में सुना। इन बढ़ते मामलों से पता चलता है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। हम सभी को अलर्ट रहना होगा। शुरू से ही सरकार की प्राथमिकता कोरोना के संक्रमण को रोकना रही है। पहले भी थी और आज भी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना को लेकर यह हमारी 24वीं बैठक है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया। उसने देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और समेत अन्य राज्यों के स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की सीमा, विशेष रूप से बूस्टर ड्राइव और कुछ राज्यों में मामलों की रिपोर्ट देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS