Corona Case: कोरोना का कहर, दिल्ली में 24 घंटे में 153 नए मामले, महाराष्ट्र में 397 नए केस

देशभर में कोरोना को लेकर संकट गहराता ही जा रही है। आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के स्कूल में एक शिक्षक समेत 38 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इससे लोगों के मन में कोरोना का खौफ बढ़ गया है। इस बीच दिल्ली से भी डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। नए मामले के साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 500 के पार चली गई है। यह आंकड़ा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है, जिसके तहत 26 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 153 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.13 फीसदी हो गई है। हालांकि, गनीमत रही कि कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई है।
दिल्ली में कोरोना के होम आइसोलेशन में 340 मरीज
बता दें कि इससे पहले कल यानी 25 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 139 नए मामले आए थे। वहीं, 24 मार्च को दिल्ली में कोविड के 152 नए मामले आए थे। तब कोरोना की संक्रमण दर 6.66 फिसदी थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के महज 1675 टेस्ट किए गए। वहीं, 96 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 35 मरीज अस्पताल में भर्ती है। यहां कोरोना के कुल 528 एक्टिव मामले हो गए हैं, जिनमें से 341 मरीज होम आइसोलेशन में, जबकि 35 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 397 नए मामले
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 397 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आज अस्पताल से कुल 236 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS