Corona Case Update: ब्रिटेन में तीसरी लहर का दिख रहा असर, भारत में नए मामले कम लेकिन 2681 की मौत

Corona Case Update: ब्रिटेन में तीसरी लहर का दिख रहा असर, भारत में नए मामले कम लेकिन 2681 की मौत
X
रविवार तड़के सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,14,415 नए मामले देखने को मिले। लेकिन अभी भी देश में मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही हो लेकिन तीसरी लहर की चेतावनी ने सभी को चौंका रखा है। ब्रिटेन में तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है, जहां बीते एक दिन में 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। तो वहीं भारत में नए मामलों की संख्या कम हो रही है लेकिन मौत का आंकड़ा 2 से 3 हजार पहुंच रहा है, जो दिमाग की टेंशन को बढ़ा रहा है।

कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार तड़के सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,14,415 नए मामले देखने को मिले। अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,88,08,372 पहुंच गई है।

आंकड़े बताते हैं कि अभी भी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,73,430 है। बीते 24 घंटे में 1,89,089 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,69,76,611 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि एक दिन में 2,681 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,46,784 मरीज जान गवा चुके हैं।




ब्रिटेन और चीन में कोरोना केस

तीन महीने बाद शुक्रवार को सर्वाधिक 6,238 नए मामले पाए गए। यहां गत पांच मार्च को 5,924 केस मिले थे। ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन में 5 जून को 30 नए मामले दर्ज हुए। चीन ने एक बयान में कहा कि एक दिन पहले 24 मामलों से 5 जून को मुख्य भूमि पर 30 नए कोरोना मामलों की जानकारी मिली। ब्राजील में 24 घंटे में 1,454 नए मरीज और अर्जेंटीना में 30 हजार 950 नए केस मिले जिसके बाद पूरे देश में 39 लाख 15 हजार पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां 80 हजार से अधिक मरीज जान गंवा चुके हैं।

Tags

Next Story