Corona Case Update: देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, यहां पढ़ें 24 घंटे का पूरा अपडेट

Corona Case Update: देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल, यहां पढ़ें 24 घंटे का पूरा अपडेट
X
कोविड-19 की वेबसाइट की रिपोर्ट बताती है कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 40,120 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 585 मरीजों की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से मौत हो गई।

Corona Case Update: देश में अभी भी कोरोना के नए मामले अपडेट लगातार हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक बार फिर नए मामलों में उछाल दर्ज हुआ। एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आई तो वहीं 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए।

कोविड-19 की वेबसाइट की रिपोर्ट बताती है कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 40,120 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 585 मरीजों की कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से मौत हो गई। अभी तक टोटल 3,21,17,826 मामले आ चुके हैं। टोटल रिकवरी 3,13,02,345 हो चुकी है और 3,85,227 मामले सक्रिय हैं। जबकि पूरे देश में अभी तक मौत का आंकड़ा 4,30,254 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दी गई कोविड-19 के टीकों की कुल खुराक 52.89 करोड़ पहुंच गई है। बीते दिन रिपोर्ट जारी करते हुए सरकार ने बताया कि एक दिन में 50,77,491 से ज्यादा डोज दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 27,83,649 लोगों को पहली और 4,85,193 को दूसरी डोज लगा दी गई है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18 से 44 साल की उम्र के कुल 18,76,63,555 लोगों को पहली खुराक और 1,39,23,085 को दूसरी डोज दी गई है। कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में 3 करोड़ 20 लाख 77 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी तक 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags

Next Story