Corona Case Updates: देश में नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, हर दिन 300 से ज्यादा हो रहीं मौतें

भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है। इसी बीच हर दिन देश में कम से कम 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। वहीं मौत का आंकड़ा भी 300 से ऊपर ही जा रहा है।
कोविड-19 वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,288 नए मामले दर्ज हुए। जिसके बाद पूरे देश में 3,23,92,506 मामले दर्ज हो चुके हैं। अभी भी देश के अंदर कम से कम 3,55,391 मामले एक्टिव हैं।
जबकि दूसरी तरफ देश में बीते 24 घंटे के दौरान रिकवरी रेट 36,248 रहा। अभी तक इस संक्रमण से 3,15,90,386 ठीक हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं। अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो एक दिन में 376 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। जिसके अब तक देश के अंदर 4,33,998 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में बीते दिन 57 नए केस सामने आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS