Coronavirus: अक्टूबर के बाद पहली बार कोरोना केस 3 हजार के पार, 6 की मौत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Coronavirus: अक्टूबर के बाद पहली बार कोरोना केस 3 हजार के पार, 6 की मौत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
X
कोरोना ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब कोरोना के मामले 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना ने लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है। कोरोना के आंकड़े जिस कदर बढ़ रहे हैं, इससे लोगों में दहशत है। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोरोना एक बार फिर से पहले जैसा विक्राल रूप न धारण कर ले। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामले के नए आंकड़े जारी दिए हैं। विभाग ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3016 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान भी चली गई है। अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले 3 हजार के पार पहुंचा है। 2 अक्टूबर 2022 को कोरोना के 3,375 मामले सामने आए थे। इसके बाद आज ही ऐसा हुआ है जब कोरोना के मामले 3 हजार से अधिक मिले हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,396 मरीज ठीक हुए हैं। इस नए आंकड़े के बाद कोरोना का डेली पॉजिटिव रेट बढ़कर 2.73 फीसदी पहुंच चुके है। वहीं कोरोना से कुल 4,41,68,321 मरीज ठीक हो गए हैं। देशभर में अब तक कोरोना के 92.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 1,10,522 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो देश में फिलहाल 0.03 फीसदी सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि कुछ मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना से संक्रमित होकर ठीक होने की बात करें तो उनकी वर्तमान दर 98.78 फीसदी है।

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

दिल्ली कोरोना मामले को लेकर रेड जोन में है। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में कोविड के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सितंबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में कोरोना ने 300 के आंकड़े को पार किया है। ऐसे में लोगों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। नए आंकड़े के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 13.89 फीसदी पहुंच चुका है।

Tags

Next Story