दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में नहीं मिला ओमिक्रॉन का नया केस, यहां पढ़ें अपडेट

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में नहीं मिला ओमिक्रॉन का नया केस, यहां पढ़ें अपडेट
X
भारत में कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों के साथ संकट गहराता जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने सख्त प्रतिबंध भी लगाए हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Mini Loacdown) में मंगलवार को ग्रैप सिस्टम लागू होते ही शाम तक 500 से ज्यादा मामले उछाल के साथ दर्ज किए गए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों के साथ संकट गहराता जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने सख्त प्रतिबंध भी लगाए हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Mini Loacdown) में मंगलवार को ग्रैप सिस्टम लागू होते ही शाम तक 500 से ज्यादा मामले उछाल के साथ दर्ज किए गए। दूसरी तरफ केंद्र सरकार लगातार इन मामलों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब ने सार्वजनिक स्थानों पर 15 जनवरी से पूरी तरह से टीकाकरण नहीं करने वाले लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मंगलवार को 660 से ज्यादा मामले दर्ज हुए। जिसमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में नहीं मिला कोई केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 2,172 नए मामले सामने आए और 1,098 मरीज ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हुई। अभी भी सक्रिय मामले 11,492 के करीब हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 167 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं आया है।

दिल्ली में येलो अलर्ट

दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट जारी होने से कई सेवाएं प्रभावित होंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 496 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गई। कल कोरोना के 331 मामले थे और कोरोना संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत थी।

Tags

Next Story