महाराष्ट्र में फिर से बरपा कोरोना का कहर, जल्द लगेगा लॉकडाउन!

महाराष्ट्र में फिर से बरपा कोरोना का कहर, जल्द लगेगा लॉकडाउन!
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने अगर जरूरत पड़ी तो कुछ इलाकों में आने वाले दो-तीन दिनों में लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला लिया जा सकता है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने अगर जरूरत पड़ी तो कुछ इलाकों में आने वाले दो-तीन दिनों में लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए कोरोना के मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई है। प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है। इसके बाद ही अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के फैसले को टाल रही उद्धव सरकार अब निर्णय ले सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे। उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है।

आपको बता दें की प्रदेश में इन दिनों एक्टिव रोगियों की संख्या 99,008 है। मुंबई में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गई है। और पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,515 तक पहुंच गई है।

इस बीच औरंगाबाद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लिमिटेड लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल तक यह सीमित लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। वहीं नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है, केवल आवश्‍यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का मानना है कि लोगों में कोरोना वायरस के बारे में कम जागरूकता इसका एक कारण हो सकता है। इससे पहले केंद्र सरकार का कहा था कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 के मामले बढ़ने का कारण महामारी के प्रति लोगों की कम जागरूकता और डर की कमी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय टीमें भेजी हैं। ये टीमें कोरोना से जुड़ी निगरानी में राज्य सरकार (State Government) की मदद करेगी।

Tags

Next Story