उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट: नैनीताल के एक स्कूल में मिले 85 छात्र पॉजिटिव, प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नैनीताल (Nainital) के गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बड़ा कोरोना धमाका सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि 85 छात्र कोरोना (85 Student Corona Positive) की चपेट में आ चुके हैं। इसकी बाद प्रशासन पूरी तरह से हिल गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के नैनीताल में गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 85 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते बुधवार और गुरुवार को 11 छात्रों के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिन्हें अलग-अलग छात्रावासों में आइसोलेट किया गया था। स्कूल में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि कुछ बच्चों की रिपोर्ट आना बाकी है।
आपको बता दें कि हाल ही में स्कूल के प्रिंसिपल समेत कुछ पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद 488 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब 82 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल के 85 छात्र कोरोना संक्रमित आए हैं। 70 प्रतिशत स्कूली बच्चे बुखार, खांसी और नाक बंद होने से पीड़ित हैं।
वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी निशाने पर आ गई है। संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहा है। डीएम ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय छात्रावास में रहने वाले 450 बच्चों के सैंपल लेने पर 85 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। एक बार फिर से बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बच्चों को घर भेज दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS