Coronavirus: सर्दियों में कोरोना का संक्रमण होगा डबल, इन बीमारियों से होगा ज्यादा खतरा

Coronavirus: सर्दियों में कोरोना का संक्रमण होगा डबल, इन बीमारियों से होगा ज्यादा खतरा
X
Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सर्दियों में कोरोना के प्रभावों पर चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सर्दियों में कोरोना के प्रभावों पर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। हालांकि शुरूआत में कहा गया था कि कोरोना वायरस ठंडी के मौसम में बेअसर हो जाता है। लेकिन इन कुछ महीनों में कोरोना ने अपने कई रूप बदले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सर्दियों में भी कोरोना का नया रूप सामने आ सकता है।

गर्मियों में कोरोना का दिखा है काफी बुरा प्रभाव

कोरोना के शुरूआती दौर में ये भी कहा गया था कि गर्मी ज्यादा बढ़ेगी तो कोरोना का असर खत्म होगा। हालांकि ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई। कोरोना ने गर्मी के मौसम में अपना रूप बदला और काफी बुरा प्रभाव दिखाया।

लेकिन सर्दी में कई बीमारियां सामने आने लगती है। ऐसे में इस बार कोरोना के साथ इन बीमारियाों का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि जानकारों का मानना है कि सर्दियों में पश्चिमी देशों के लोग अपने घर से निकलना कम पसंद करते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण कम होने की संभावना है।

इन्फ्लूएंजा के मामलों में आई गिरावट

आंकड़ों में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि कई देशों में इन्फ्लूएंजा के मामलों में गिरावट आई है। इसका कारण ये हो सकता है कि कोरोना के कारण लोग एक-दूसरे से कम मिले। जिससे इन्फ्लूएंजा की शिकायत कम देखी गई।

हालांकि भारत में सर्दियों में कोरोना का दूसरा फेज शुरू हो सकता है। ऐसे में इन्फ्लूएंजा की शिकायत बढ़ने की भी आशंका है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी सभी तरह की कोरोना गाइडलाइंस को पालन करना भी अनिवार्य बताया है।

Tags

Next Story