दुनिया के कई देशों में बढ़ रहा कोरोना का कहर, भारत सरकार ने दी अलर्ट रहने की सलाह

भारत में जहां कोरोना (Corona) के मामलों में भारी कमी आई है, तो वहीं अब दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। इसमें चीन और यूरोप (China and Europe) ऐसे देश हैं, जहां पर हर दिन कोरोना रिकॉर्ड बन रहे हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या रोजाना 12 फीसदी की दर से बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी देशों में नए मामलों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। भारत में शनिवार को 3 हजार से कम कोविड मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कोविड के 2,075 मामले सामने आ चुके हैं। जिससे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 28 हजार से भी कम रह गई है।
लेकिन इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी लोगों को ऐसे में अलर्ट रहने के लिए कहा है। लगातार सरकार लोगों को चेतावनी दे रही है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सावधानी बरतनी होगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है, जिसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन पर काम लगातार होता रहे।
बीते शनिवार को दक्षिण कोरिया में 4,00,000 मामले दर्ज हुए हैं। दक्षिण कोरिया जिसकी आबादी महाराष्ट्र से आधी है। एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इतने मरीजों के संक्रमित होने के बाद स देश में अस्पताल के बिस्तरों की कमी की खबरें हैं। यूरोप में, फ्रांस, इंग्लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS