Corona Lockdown : 25 मई से विमान सेवा पर सस्पेंस खत्म, मुंबई से फ्लाइट को मिली मंजूरी

Corona Lockdown : 25 मई से विमान सेवा पर सस्पेंस खत्म, मुंबई से फ्लाइट को मिली मंजूरी
X
कोरोना संकट के बीच देशभर में 25 मई से फ्लाइट सेवाएं शुरू होने जा रहे हैं। मुंबई समेत चार राज्यों ने विमान सेवा शुरू करने को लेकर असहमति जताई थी।

कोरोना संकट के बीच देशभर में 25 मई से फ्लाइट सेवाएं शुरू होने जा रहे हैं। मुंबई समेत चार राज्यों ने विमान सेवा शुरू करने को लेकर असहमति जताई थी। जिस पर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। कल से महाराष्ट्र से फ्लाइट को शुरू किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से मुंबई से जाने वाली 25 फ्लैटों को टेकऑफ की इजाजत दे दी है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे और अन्य फ्लाइटों को भी शुरू किया जाएगा। वहीं इसके अलावा कल से लखनऊ से भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

वहीं योगी सरकार ने लखनऊ से कुल 36 विमानों का ऑपरेशन पहले दिन होगा। जिसमें 15 फ्लाइट्स लखनऊ से उड़ेंगी। हालांकि विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम में 26 मई से फ्लाइट्स सेवा शुरू की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सोमवार से मुंबई से जाने वाली और मुंबई आने वाली 25 यात्री उड़ानों को इजाजत दी गई है। धीरे धीरे फ्लाइट की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कहा था कि अभी विमान सेवा को शुरू नहीं किया जा सकता है। हाल ही में आए तूफान की वजह से यहां काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा यहां पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि 25 मई से देशभर के कई एयरपोर्ट पर विमान सेवा को शुरू किया जाएगा। इसको लेकर कई राज्यों ने आपत्ति जताई थी तो कई राज्यों ने इसको लेकर सहमति भी जताई थी। जिसके बाद हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सुरक्षा और बचाव को लेकर विमान सेवा को शुरू किया जाएगा। हर यात्री की स्क्रीनिंग होगी और साथ ही साथ उन्हें कुछ गाइडलाइंस के नियमों का पालन करना हुआ।

Tags

Next Story